Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंगा घाट पर तर्पण कर पितरों को किया नमन

गंगा घाट पर तर्पण कर पितरों को किया नमन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पितृ पक्ष की विसर्जनी पर जिले भर में लोगों ने गंगा घाट पर अपने पितरो को पिंडदान सहित जलांजलि देकर श्राद्ध कर्म किया।सुबह से ही जिले के गंगा सहित विभिन्न नदी के घाटों पर अपने पितरों के तर्पण व श्राद्ध कर्म के लिए लोग पहुंचे।पुरोहितों के बताए अनुसार विधि विधान से पिंडदान, जलदान,तिलांजलि आदि देकर श्राद्ध कर्म किया।शक्ति सामर्थ्य के अनुसार लोगों ने दान पुण्य कर पितरों से परिवार पर कृपा बनाये रखने के लिए प्रार्थना की और ब्राम्हण को भोजन कराया।मान्यता है कि जिन्हें अपने पितरों की तिथि याद नही है वह अमावस्या के दिन श्राद्ध कर सकते हैं।ऐसे लोग भी शहर के डलमऊ घाट,गोकना घाट,तीर का पुरवा आदि गंगा घाट सहित आदि में विभिन्न नदी घाटों पर श्राद्ध कर्म करते देखे गए।
पितृ विसर्जन के लिए लोग दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर भी उपस्थित हुए और आश्विन कृष्ण पक्ष 2021 को अपने पितरों का पिंड दान और तर्पण कर अपने-अपने पितरों को नमन किया। जिसमें तारकेश्वर पांडे इटौरा बुजुर्ग,आज्ञा शरण सिंह एनटीपीसी,चंद्रशेखर मिश्र पूरे भभूति,मनोज तिवारी,शैलेंद्र सिंह,किशुनदासपुर,रमेश दुबे,बलबीर सिंह अजीतपुर, नीलम देवी भदोखर,उदयभान सिंह राम सांडा, हीरालाल गुप्ता ऊंचाहार,राम प्रकाश सिंह रायबरेली,दिनेश कुमार द्विवेदी रायबरेली,अनिल कुमार वर्मा ऊंचाहार,मंगल सिंह इलाहाबाद,महेंद्र तिवारी मिर्जापुर,राजू सिंह विकई सहित अनेकों लोगों ने गंगा घाट पर पितृ विसर्जन में शामिल होकर अपने पितरों को नमन किया।पूजन पवन कुमार गुप्ताकार्यक्रम पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने विधि विधान से संपन्न कराया।