Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाराजाअग्रसेन की विशाल जयंती शोभायात्रा 7 को, तैयारियां

महाराजाअग्रसेन की विशाल जयंती शोभायात्रा 7 को, तैयारियां

हाथरस। श्री अग्रवाल सभा की एक अति महत्वपूर्ण बैठक अग्रवाल धर्मशाला चावड गेट पर आहूत की गई। जिसमें सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही पुष्टि के उपरांत 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती व तथा 9 और 10 अक्टूबर, शनिवार एवं रविवार को सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल आगरा रोड पर होने वाले मेला में विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विचार विमर्श हुआ। बैठक में शरद अग्रवाल डिब्बे वाले, विनोद अग्रवाल एडवोकेट, मुकेश गर्ग गोटा वाले, दिलीप पोद्दार एडवोकेट, अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, दीपेश अग्रवाल सर्राफ, सुरेशचंद्र अग्रवाल ठेकेदार, कपिल अग्रवाल दाल वाले, प्रकाश नारायण बंसल ने एक स्वर से अग्रसैन जयंती समारोह को भव्यता के साथ मनाने तथा सभी कार्यक्रम को परंपरागत तरीके से किए जाने का आह्वान करते हुए अपने विचार व्यक्त किए तथा दो दिवसीयअग्रसेन मेला सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल आगरा रोड पर आयोजित सभी कार्यक्रमों को भव्य रूप से मनाने व संचालित करने के लिए सभी अग्रवाल बंधुओं से अधिक से अधिक कार्यक्रमों में पहुंचने का आह्वान किया।
जयंती कार्यक्रम में सबसे पहले सुबह 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे  अग्रवाल धर्मशाला चावड़ गेट पर हवन पूजन आदि का कार्यक्रम होगा। उसके उपरांत शाम 4 बजे से सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला से महाराजा अग्रसैन जी की शोभायात्रा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप में हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी तथा दो दिवसीय मेला में विभिन्न सम्मान समारोह जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, वृद्ध माता-पिता सम्मान, विभिन्न प्रतियोगिताओं के संयोजक एवं निर्णायकों का सम्मान तथा नगर के विशिष्ट अग्रवाल बंधुओं का सम्मान व पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम होंगे। मेला में विभिन्न प्रकार के गेम्स आदि के स्टाल तथा सभी प्रकार के फास्ट फूड आदि के स्टल भी पूर्व की भांति लगाए जाएंगे।
बैठक में राजेश कुमार तायल, मनीष अग्रवाल पीपा, ल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, महेंद्र कुमार बंसल, अभय बंसल, रामकुमार सिंघल, श्याम कुमार अग्रवाल, गोविंद शरण अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश जालान, मनीष टालीवाल सीए, मोहनलाल सिंघल बैग वाले, राहुल अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, जलज अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, अजय अग्रवाल घी वाले, निष्कर्ष गर्ग, विपुल सिंघानिया आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन विनोद कुमार अग्रवाल एड. ने किया।