Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिब्बा फैक्ट्री में लगी आग,अफरा तफरी मची

डिब्बा फैक्ट्री में लगी आग,अफरा तफरी मची

हाथरस। शहर के तरफरा रोड स्थित एक डिब्बा फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक आग लग जाने से भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और आग की लपटों को देख पूरे क्षेत्र में लोग घबरा गए। जबकि आग की घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल फायर बिग्रेड की चार पांच गाडि़यां पहुंच गई और भयंकर आग पर दमकल की गाडि़यों ने जैसे-तैसे काबू पाया तथा आगजनी में लाखों रुपए के नुकसान की आशंकाएं जताई जा रही हैं। बताते हैं कोतवाली सदर क्षेत्र के तरफरा रोड पर नामी-गिरामी कंपनियों व बड़े-बड़े स्वीट्स फर्मों के डिब्बे बनाने वाली फर्म मोहन पैकिंग प्रोडक्ट शहर के बीएच मिल रोड निवासी मोहनलाल अग्रवाल पुत्र गौरीशंकर अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल पुत्र मोहनलाल अग्रवाल की फैक्ट्री है। जिसमें तमाम मजदूर भारी संख्या में काम करते हैं और मशीनों के द्वारा डिब्बे बनाने व उनकी पैकिंग का कार्य किया जाता है। बताते हैं आज दोपहर को जब फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर अपना-अपना लंच कर रहे थे तभी अचानक फैक्ट्री में आग लग जाने से भारी हड़कंप मच गया और आग की लपटों व धुआं को देखकर पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई तथा आग को बुझाने के लिए तमाम मजदूर व आसपास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका तो तत्काल घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई, जिस पर फायर बिग्रेड की चार पांच गाडि़यां तत्काल मौके पर पहुंच गई और उन्होंने जैसे-तैसे आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया तथा घटना से हर कोई घबरा गया था तथा आग पर काबू पाने के बाद ही राहत की सांस ली गई।
बताया जाता है आग की घटना से फैक्ट्री में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है तथा आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। लेकिन विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। जबकि आशंकायें यह भी जताई जा रही है कि शायद कोई मशीन चालू छोड़ दिए जाने से कहीं आग की घटना तो घटित नहीं हो गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और फैक्ट्री संचालकों द्वारा आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।