Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग का होगा उन्मूलन

वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग का होगा उन्मूलन

हाथरस। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 ए. एस. वशिष्ठ ने बताया है कि वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग का उन्मूलन करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा लिये गये संकल्प के क्रियान्वयन के तहत एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रेरणा से राज्य भर में कई चरणों में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान व जन आन्दोलन चलाये जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में माह सितम्बर में एनटीईपी परिवार द्वारा तीन चरणों में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया गया। प्रथम चरण 2 से 6 सितम्बर तक जनपद के समस्त अनाथालय, वृद्धआश्रम, नारीनिकेतन, बाल संरक्षण ग्रह, मदरसा, नवोदय विद्यालय एवं कारागार आदि में चलाया गया।द्वितीय चरण 7 से 16 सितम्बर तक जनपद की समस्त शहरी एवं ग्रामीण मलिन बस्तियों में चलाया गया, जिसमें तीन सदस्यीय टीम द्वारा घर-घर भ्रमण किया गया।तृतीय चरण 17 से 30 सितम्बर तक जनपद की समस्त सब्जी एव फल मण्डी, लेबर मार्केट, ईट भट्टे, स्टोन क्रेशर, खदानें एवं साप्ताहिक बाजार आदि में चलाया गया। इन चरणों में 3067 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 214 टीबी के संभावित मरीज पाये गये तथा इनमें से 13 टीबी के रोगी पाये गये। जिनका उपचार प्रारम्भ किया जा चुका है। अक्टूबर में जनपद के समस्त निजी चिकित्सकों, नर्सिग होम, पैथोलॉजी आदि में प्राइवेट स्तर पर उपचार ले रहे मरीजों की अधिसूचना संकलित कर एनटीईपी द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा तथा इण्टर कॉलेज व डिग्री कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।