हाथरस। कृषि कानूनों के विरोध में जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा तिकुनिया में आंदोलन कर रहे किसानों पर जघन्यतम, लोमहर्षक, दरिंदगी व हैवानियत भरे क्रूरतम किसान हत्याकांड के विरोध में आज स्वदेशी हिंद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मतेन्द्र सिंह गहलोत एडवोकेट के निर्देश पर पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों के परिवारों को मुआवजा व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
स्वदेशी हिंद पार्टी द्वारा आज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह राघव के नेतृत्व में सौंपकर ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद लखीमीपुर खीरी के कस्बा तिकुनिया में जघन्यतम हैवानियत भरे किसान हत्याकांड ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए तथा कथित भयमुक्त शासन की पोल खोलकर रख दी है। क्योंकि यह कृत्य सरकार में शामिल मंत्री व उसके बेटे के इशारे पर षड्यंत्र पूर्वक किया गया है। जो कि घोर निंदनीय और शर्मनाक है। जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए उतनी ही कम है। किसानों के साथ किए गए इस क्रूरतम कृत्य से पूरे देश के किसानों में आक्रोश है। जिसको लेकर स्वदेशी हिंद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद लखीमपुर खीरी में हुए क्रूरतापूर्ण किसान हत्याकांड में मृतक किसानों के परिवारीजनों को घोषित मुआवजा राशि 45-45 लाख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी और घायलों को 10-10 लाख रुपए, 15 दिन के अन्दर सरकार दिया द्वारा दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उक्त घटना में दोषियों की गिरफ्तारी 7 दिनों के अंदर की जाए अन्यथा पार्टी को जिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन करने को बाध्य होना पड़ेगा। उक्त हत्याकांड में मृतक किसानों के परिवारों को सांत्वना देने एवं ढांढस बंधाने हेतु स्वदेशी हिंद पार्टी का प्रतिनिधि मंडल 9 अक्टूबर को जनपद लखीमपुर खीरी के तिकुनिया जाने हेतु हाथरस से प्रस्थान करेगा तथा 15 अक्टूबर को विजयादशमी वाले दिन पार्टी के प्रदेश भर के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के प्रमुख चौराहों पर लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में मृतक किसानों की आत्म शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह राघव के अलावा प्रहलाद सिंह सिसोदिया, राकेश जादौन, अर्जुन श्रोती, अंशुल गुप्ता, सोनू भारती, रवि शर्मा आदि शामिल थे।स्वदेशी हिन्द पार्टी की जिला व शहर तथा युवा मोर्चा की टीम द्वारा वर्चुअल बैठक की गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मतेन्द्र सिंह गहलोत एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह राघव केनेतृत्व में उक्त कमेटियां भी लखीमपुर खीरी जायेंगी। बैठक में जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिव कुशवाहा, जिला महासचिव सुमित दीक्षित, पंकज शर्मा, शिवा पाठक, रजत पचोरी, अंशुल गुप्ता, अर्जुन श्रोती, मोहित कुमार, विवेक कुमार, वंश पंडित, लवी शर्मा, अनुराग पचौरी, नरेन्द्र कुमार पचौरी आदि शामिल थे।