हाथरस । कोरोना के दृष्टिगत प्रधानमंत्री केयर फंड से बनाए गए ऑक्सीजन प्लांटों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।जिसके क्रम में विधायक सदर हरीशंकर माहौर, विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा तथा जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिला अस्पताल में 1 हजार एल.पी.एम. ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ विधि-विधान पूर्वक, मंत्रोच्चारण एवं पूजा पाठ के साथ किया तथा उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद को सुना। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. चन्द्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का निमार्ण प्रधानमंत्री केयर फंड के माध्यम से किया गया हैं। इस प्लांट के माध्यम से 1 मिनट में 1 हजार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इस ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से एम.डी. टी.वी. हास्पिटल, महिला व पुरूष हास्पिटल में सेंट्रल पाइप लाइन के माध्यम से 81 बेडों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। इस ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से जिला अस्पताल एवं जनपद में ऑक्सीजन की पूर्ति की जायेगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.बी. भास्कर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बिजेन्द्र सिंह, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रभारी डा. अरूण सूर्या, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।