Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शरदीय नवरात्रि के प्रथम देवी स्वरूपा माता शैलपुत्री की हुई पूजा-अर्चना

शरदीय नवरात्रि के प्रथम देवी स्वरूपा माता शैलपुत्री की हुई पूजा-अर्चना

मंगला दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस फोर्स रहा तैनात
फिरोजाबाद। शरदीय नवरात्रि के प्रथम देवी स्वरूपा माता शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं शहर के कैला देवी मंदिर एवं मॉ वैष्णों देवी धाम पर मंगला दर्शन को भक्तों की भीड़ रही। देवी भक्तों ने डेंगू एवं कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की।गुरूवार को शरदीय नवरात्रि के प्रथम दिन घरों में देवी स्वरूपा माता शैलपुत्री की विधि-विधान से स्थापना कर पूजा अर्चना की। वहीं प्रात से ही देवी भक्त हाथों में पूजा थाल और लोटा लेकर देवी मंदिरो ंकी ओर रूख करते नजर आए। जहॉ देवी भक्तों ने मॉ के दर्शन कर देश में डेंगू एवं कोरोना महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। वहीं शहर के कैला देवी मंदिर एवं उसायनी स्थित मॉ वैष्णों देवी धाम पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। वहीं मंदिर अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी पुलिस फोर्स तैनात रहा।