ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शुक्रवार को ग्राम पंचायत पट्टी रहस कैथवल में आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष में अमृत क्रीड़ा महोत्सव के अंतर्गत दलापुर 16 बीघे मैदान में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न प्रकार की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, बालीवाल इत्यादि मैचों का आयोजन महिला व पुरुष वर्ग में अलग अलग वर्ग में किया गया। जिसमें अंडर सिक्सटीन व फ्री कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने किया। साथ मे खंड विकास अधिकारी, ऊंचाहार सहायक खंड विकास अधिकारी, ऊंचाहार खंड शिक्षा अधिकारी, ऊंचाहार जेई आरईएस व अन्य शिक्षक गण, पंचायत सचिव गण के साथ-साथ ऊंचाहार तृतीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बृजेश पासी, सराय भान प्रधान राजकुमार मौर्य के साथ-साथ भारी संख्या में खिलाड़ी, क्षेत्रवासी गण मौजूद रहे। इस मौके पर युवा नेता व कैथवल प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने कहा कि खेल के आयोजन से न सिर्फ प्रतिभा में निखार आता है अपितु एक सकारात्मक सोच भी जागृत होती है। इस आयोजन के खिलाड़ियों में खासा जोश व उत्साह रहा। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अंचलों में खेलकूद के प्रति लोगों में सकारात्मक भावना जागने का काम हुआ। जिलाधिकारी द्वारा इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के दिशा निर्देश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।