ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शुक्रवार को तहसील में राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों को दूर करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।गौरतलब है कि अपनी जमीन संबंधी समस्या को लेकर तहसील के चक्कर लगा रहे लोगों को तहसीलदार ने एक ही मंच पर आकर निस्तारण कराने का मौका दिया।इसके लिए तहसील में ही कैंप लगाया गया और समस्याओं को तुरंत निस्तारित किया।कैंप में 127 लोगों ने खतौनी से जुड़े मामलों की शिकायत की। तहसीलदार ने संबंधित लेखपाल को जल्द से जल्द समस्या को निपटाने का निर्देश दिया।तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि कैंप में 127 लोगों ने राजस्व अभिलेखों में त्रुटि संबंधी शिकायतें की है।इसे जल्द ही सही करा दिया जायेगा।