हाथरस। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष रविकांत मिश्र के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु एक ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची जारी करने, सत्यापन पूर्ण हो चुके नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर आदेश जारी करने, अंतजर्नपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों के लंबित एरियर बिल तैयार कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से हो रहे विलंब, पुस्तक प्राप्ति दिवस में अवकाश के दिन के बदले प्रतिकर अवकाश स्वीति आदेश जारी कराने, जीपीएफ कटौती की पोस्टिंग लेजर में कराए जाने तथा उसकी सूचना शिक्षकों को उपलब्ध कराने तथा रसोईया मानदेय शीघ्र जारी कराने आदि समस्याओं पर ध्यान कराया। बीएसए ने आगामी दो सप्ताहों में अधिकांश समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर कायर्कारी मंडल अध्यक्ष हरीश कुमार शमार्, जिला महामंत्री ड. संजय गौतम, जिला. उपाध्यक्षगण बृजेश शर्मा, संध्या अग्रवाल, मीनाक्षी सिंह, जिला प्रचार मंत्री धमेंर्द्र उपाध्याय, जिला सह मीडिया प्रभारी आशुतोष अग्निहोत्री, ब्लक अध्यक्ष विमल शर्मा, मनोज शर्मा, अजीत कुमार राना तथा ब्लक कोषाध्यक्ष संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।