हाथरस। थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतगर्त हुए फिरौती हेतु अपहरण की घटना का मात्र 3 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी व घटना मे शामिल 3 अपहरणकतार्ओं की गिरफ्तारी पर आज पालिका अध्यक्ष एवं व्यापारियों द्वारा पुलिस कप्तान का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया है। ज्ञात रहे कि कल बदमाशों द्वारा व्यापारी शैलेश दीक्षित उर्फ शैलू की मां का श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था और उनकी फिरौती की एवज में 80 लाख रूपये की मांग की गई थी जिसका पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के नेतृत्व में कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी पुलिस टीम द्वारा मात्र 3 घंटे के अंदर ही अपहृतार् मां को बरामद कर लिया। वहीं तीन अपहरणकतार्ओं को भी गिरफ्तार किया गया है और पुलिस प्रशासन की इस तत्परता एवं सफलता पर आज पालिका अध्यक्ष आशीष शमार्, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले व शहर महामंत्री मोहनलाल अग्रवाल एवं अन्य लोगों द्वारा पुलिस कायार्लय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल का बुके देकर सम्मानित किया तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।