Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कमिर्यों का लखनऊ में धरना प्रदर्शन

सफाई कमिर्यों का लखनऊ में धरना प्रदर्शन

हाथरस। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मानिक लाल के आव्हान पर प्रदेश के लगभग 45 जनपदों से सफाई कमर्चारियों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर राज भवन लखनऊ पर सफाई कमिर्यों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें हाथरस से जिलाध्यक्ष दिलीप डब्बू व महामंत्री राजू पाथरे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सफाई कमिर्यों ने भागीदारी की।
धरने से पूर्व प्रदशर्नकारियों ने नगर निगम लखनऊ प्रांगण में सभा की और नारेबाजी करते हुए राज भवन पर कूच किया। राजभवन जाते वक्त पुलिस प्रशासन व भारी फोर्स मौजूद रहा। इस दौरान सफाई कमर्चारियों से पुलिस प्रशासन से तीखी नोंकझोंक हुई। इसके बाबजूद भी अपने हक और अधिकारों की लड़ाई के लिए इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़ते गए। इसके उपरांत राज्यपाल के आदेश पर एसपी लखनऊ एके मिश्र ने रोककर बताया कि सरकार ने वातार् के लिए विधानसभा सभागार हाल में आप लोगों को बुलाया है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल का सम्मान करते हुए 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से विधानसभा सभागार हल में संघ के 14 सूत्री मांग पत्र पर खुली चर्चा की।नगर विकास मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि प्रदेश भर के सफाई कमर्चारियों की मांगें न्याय उचित हैं। सभी मांगों का समाधान किया जाएगा। संविदा सफाई कमर्चारियों को स्थाई करने, ठेका सफाई कमर्चारियों को संविदा में परिवतिर्त, मानदेय 18 हजार रुपए करने, एक लाख सफाई कमर्चारियों की भतीर् का प्रस्ताव नगर विकास मंत्रालय की तरफ से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। शीघ्र बाल्मीकि समाज सफाई कमर्चारियों के साथ सरकार की तरफ से न्याय करेगी।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मानिक लाल नागर, प्रांतीय महामंत्री बिल्लू चैहान, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सहदेव, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमी लाल बाल्मीकि, हाथरस से जिलाध्यक्ष दिलीप डब्बू, राजू पाथरे, लालाबाबू फौजी, सैमसंग, विशाल बाल्मीकि, अरुन निर्मल, दाऊजी, राजा खरे, दिलीप, जीतेन्द्र, छोटेलाल, प्रेमदास आदि लोगों ने लखनऊ में जाकर धरना प्रदशर्न में भाग लिया।