Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईवी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ रावण का पुतला दहन

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ रावण का पुतला दहन

फिरोजाबाद। मंगलवार को आईवी इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में रावण का पुतला दहल किया गया।आईवी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान की वेशभूषा मे काफी आकर्षण लग रहे थे। बच्चों में रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा था। स्कूल की डायरेक्टर श्रीदेवी के द्वारा रावण दहन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने दशहरा उत्सव के बारे में बच्चों को बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत पाने के लिए भगवान राम ने रावण का वध किया था। इसीलिए दशहरा उत्सव मनाया जाता है।