ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रामलीला मैदान पर स्वामित्व के विवाद के कारण उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दो दशक से बंद चल रही ऊंचाहार की रामलीला और दशहरा मेला के आयोजन की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन ने आयोजन समिति को गाइडलाइन जारी किया है।एसडीएम विनय कुमार मिश्र द्वारा गुरुवार को रामलीला समिति को मेला आयोजन और रामलीला के लिए सशर्त अनुमति देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हालत में सुनिश्चित कराते हुए मेला स्थल पर शांति व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की है।दिशा-निर्देश में कहा गया है कि विवादित स्थल पर किसी भी प्रकार की संपत्ति को क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी।एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि मेला आयोजन के दौरान आम मार्ग नहीं अवरुद्ध होगा और दुकानदारों व दर्शनार्थियों के साथ शालीन बर्ताव किया जाएगा।सांस्कृतिक आयोजन में भी शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए और आम जनमानस की भावनाओं का आदर किया जाए।मेला स्थल पर किसी भी प्रकार के राजनैतिक आयोजन पर प्रतिबंध होगा।एसडीएम ने बताया कि आयोजन समिति को प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी करने के साथ-साथ पुलिस बल,स्वास्थ विभाग और नगर निकाय को भी अपने-अपने स्तर से समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है।