ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिजली संकट से जूझ रहे उत्तर भारत की स्थितियां धीरे-धीरे सुधर रही है।एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में लगातार बिजली का उत्पादन बढ़ रहा है।जबकि कोयले की आपूर्ति में अभी मामूली सुधार हुआ है । एनटीपीसी ऊंचाहार में विगत चार दिनों से लगातार बिजली उत्पादन में सुधार हो रहा है।मंगलवार की शाम को चालू की गई 500 मेगावाट की यूनिट नंबर छः ने गुरुवार को चार सौ मेगावाट के भार पर चलाया जा रहा था।जबकि अन्य संचालित चार इकाइयों में करीब आठ सौ मेगावाट उत्पादन हो रहा है।इस बीच बंद चल रही 210 मेगावाट की यूनिट नंबर दो में मरम्मत का काम चल रहा है। इधर एनटीपीसी ने बिजली उत्पादन तो बढ़ा दिया है।किन्तु कोयले की आपूर्ति में मामूली सुधार ही हुआ है।विगत चार दिनों से पांच रैक ही प्रतिदिन कोयला आ रहा है।जो रोज पूरा का पूरा खप जाता है।हालांकि एनटीपीसी प्रबंधन कोयला का आयात बढ़ाने का लिए लगातार प्रयास कर रहा है।एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि हमारी उपलब्ध पांच यूनिटों को पूरी क्षमता पर चलाकर बिजली समस्या को दूर करने का प्रयास जारी है ।