Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विवाहिता ने ससुरालीजनों पर मारपीट का लगाया आरोप

विवाहिता ने ससुरालीजनों पर मारपीट का लगाया आरोप

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे बसन्त सिंह मजरे कमोली निवासिनी विवाहिता ने पति समेत ससुरालीजनों पर मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने मामले की तहरीर देकर गुहार लगाई है। गांव निवासी पुष्पा का आरोप है कि बुधवार की शाम उसके ससुर ,सास व पति द्वारा लिखित रूप से उस पर दूसरी शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। जब उसने ये करने से मना कर दिया तो उसे मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया गया है।पीड़िता ने गुरुवार को मामले की तहरीर देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।कोतवाल शिवशंकर सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।