रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में परियोजना स्तरीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी के द्वारा किया गया।गुणवत्ता चक्र के इस सम्मेलन में एनटीपीसी के कर्मचारियों ने काफी रूचि दर्शायी और विभिन्न विभागों की 13 टीमों ने इसमें भाग लिया जो कि विगत वर्ष की अपेक्षा 30 प्रतिशत से अधिक की भागीदारी रही।सभी टीमों ने अपनी-अपनी विषयवस्तु पर विस्तार तथा स्पष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया।जिसमें ईंधन प्रबंधन विभाग की टीम एवरग्रीन का सबसे शानदार प्रस्तुतीकरण रहा और उसे पहला स्थान हासिल हुआ।जबकि प्रचालन विभाग की टीम अभ्युदय ने दूसरा और परियोजना चिकित्सालय की टीम मेडी पावर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने सभी को प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।जिससे एनटीपीसी की मूल मान्यता ‘सम्पूर्ण गुणवत्ता से उत्कृष्टता’ को संबल प्रदान होता रहे तथा उन्नति एवं विकास चक्र बना रहे।गुणवत्ता चक्र सम्मेलन को कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। गुणवत्ता चक्र के निर्णायक मण्डल में अनिल कुमार डांग, अपर महाप्रबंधक(सेफ्टी एकेडमी),वंदना चतुर्वेदी,अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) और एनटीपीसी दादरी के आलोक माथुर,अपर महाप्रबंधक (FQA/व्यवसायिक उत्कृष्टता)शामिल रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक(अनुरक्षण) एस. के. झा., अपर महाप्रबंधक (P&S)चन्द्रशेखर बर्लावर सहित सभी विभागाध्यक्ष,प्रतिभागी और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।