Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसपा नेता बनी सिंह भीम आर्मी में शामिल

बसपा नेता बनी सिंह भीम आर्मी में शामिल

हाथरस। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बनीसिंह जाटव बसपा को छोड़कर आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता बंटी भैया की पहल और सहयोग से भीम आर्मी में शामिल हो गये हैं। मेरठ में आयोजित आजाद समाज पार्टी बहुजन भाईचारा बनाओ सम्मेलन में हाथरस के बसपा के बड़े नेता बनी सिंह जाटव भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने उन्हें आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण कराई। बनी सिंह जाटव ने मेरठ से फोन पर बताया कि बहुजन समाज पार्टी मिशन से भटक गई है। बाबा साहेब आंबेडकर के मिशन और कांशीराम साहब के इस कारवां को नहीं बढ़ा रही और करोड़ों रुपए में टिकट बेचकर शोषण करने का काम कर रही है। अलीगढ़ मंडल के कोअडिर्नेटर तथा बसपा जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों की वजह से पार्टी की दुगर्ति हुई है। जिला पंचायत के चुनाव में इन दोनों लोगों ने बोली लगाकर टिकट बेची और मैंने विरोध किया तो मुझे जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया। मैंने लखनऊ जाकर बहन जी को अपनी बात बताई। फिर भी बहन जी ने इन दोनों लोगों के खिलाफ कोई कायर्वाही नहीं की। पार्टी की कमजोर स्थिति व दुदर्शा को देखकर बहुत कष्ट हुआ। बसपा नेतृत्व को कई बार अवगत कराने की कोशिश की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया। अब यही लोग एमएलए का टिकट करोड़ों रुपए में बेचकर बाहरी प्रत्याशी लाने का काम कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर बीएसपी कोई काम नहीं कर रही। इसलिए मैं बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी में शामिल हुआ हूं। मेरठ में आजाद समाज पाटीर् ज्वाइन करते समय आजाद समाज पाटीर् के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सागर, बंटी भैया, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुषमा सिंह, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमल सिंह वालिया, जिला प्रभारी धर्मप्रकाश पूनिया, हषिर्त जाटव, मनोज विमल आदि मौजूद थे।