सरेनी/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर चौराहे में रोड के समीप बनी नालियों की गंदगी डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी की ओर संकेत करती दिख रही हैं।स्वच्छ भारत मिशन के दावे भी इस जगह फेल होते दिखाई दे रहे हैं।नाली की अधिक गंदगी एक सफाई कर्मी चाह कर भी नहीं कर पाया।सफाई कर्मियों ने बताया कि आए दिन सफाई कर्मी की ड्यूटी टीम के साथ अलग-अलग गांव में लग जाती है।जिससे रालपुर की नाली की सफाई नहीं हो पाती है और जब रालपुर का नंबर आता है तो सफाई कर्मी विद्यालयों में ब्लीचिंग करने लग जाते हैं।वही रालपुर प्रधान गुड़िया देवी पत्नी कमलेश यादव ने सफाई करने हेतु कई बार सफाई कर्मी को नाली की गंदगी से अवगत कराया फिर भी नहीं हो रही सफाई।