Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कागज की नाव चलाकर का किया विरोध प्रदर्शन

कागज की नाव चलाकर का किया विरोध प्रदर्शन

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सड़क निर्माण की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशनकारी बाबा का धरना शुरू रहा।इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों का समर्थन मौके पर दिखाई पड़ा।वहीं अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में भरे पानी में कागजी नाव चला अपना विरोध व्यक्त किया। बताते चले कि बुधवार को जर्जर हो चुके महाराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग एवं सिकंदरपुर से मऊ रोड निर्माण की मांग को लेकर पूरे सुखई तिराहे पर सैकड़ो की संख्या में समर्थको के साथ धरने पर बैठे रामकेवल उर्फ अनशनकारी बाबा द्वारा पहले दिन पैदल मार्च तो वहीं दूसरे दिन सड़क के गड्ढों में कागज की नाव चला सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की हवा निकाल दी है। अनशनकारी बाबा ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण का स्टीमेंट पास नही हो जाता तब तक वह इस लड़ाई को जारी रखेंगे।उन्होने कहा कि सरकार गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर करोड़ो रुपए वाहवाही में लुटा रही हैं।किन्तु इस सड़क के निर्माण में क्यूं देर की जा रही।इस दौरान जन सरोकार के इस मुद्दे पर अनशनकारी बाबा को जनता का समर्थन दूसरे दिन भी मिलता दिखाई पड़ रहा है।वहीं बुधवार को देर शाम एसडीएम सविता यादव एवं एक्सईएन डी के कुरील द्वारा धरना स्थल पहुंच प्रदर्शनकारियों से बात की गयी।किन्तु सड़क निर्माण को लेकर सिर्फ आश्वासन की घुट्टी देने के चलते वार्ता असफल रही।इस दौरान रणविजय सिंह,दिनेश श्रीवास्तव,राजकुमार उर्फ मोगा सिंह,भोलू सिंह,संतोष सिंह (बहादुरनगर),छेदीलाल पासी, डब्बू सिंह,सौरभ सोमवंशी, रमेश कुमार, सोहनलाल, राजेश कुमार, श्याम कुमार, राजेश पाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।