Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सासनी में गरजे महाबली हटाए अतिक्रमण

सासनी में गरजे महाबली हटाए अतिक्रमण

2017.05.25 14 ravijansaamnaएसडीएम, एनएचआई ने पुलिस के सहयोग से हटवाए अतिक्रमण
व्यापारी नेताओं से हुई जमकर नोंकझोंक
सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में अचानक पहुंचे महाबली को देखकर लोगों में खलबली मच गई। एसडीएम जय प्रकाश व एनएचआई अधिकारियेां ने पुलिस के सहयोग से दुकानों के सामने लगे अतिक्रमणों को हटवाया। इस दौरान पुलिस को व्यापारियों से नोंक झोंक के साथ दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। बता दें कि दो दिन पूर्व कोतवाली में हुई बैठक के दौरान कस्बा की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया था। इसी बीच कुछ लोगों ने कस्बा में दुकानों के सामने हो रहे अतिक्रमणों की भी शिकायत की थी। इस पर एसडीएम ने बैठक में मौजूद व्यापास संगठन के नेताओं को भी अतिक्रमण हटाने और हटवाने में सहयोग की अपील की थी। एसडीएम के कहने के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाए गये तो एसडीएम ने कोतवाली पुलिस एवं एनएचआई तथा नगर पंचायत को साथ लेकर बाजार में सडक के किनारे लगे अतिक्रमणों को हटवाना शुरू किया ही था कि लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मगर पुलिस और नगर पंचायत तथा एनएचआई अधिकारियेां के चलते लोगों को शांत कर दिया गया। तथा अतिक्रमण हटाए गयें। अतिक्रमण हटवाने वाली टीम जब बाजार में पहुंची तो वहां व्यापार संगठन के नेताओं से पुलिस की नोंक झोंक हो गई। व्यापारी नेताओं का कहना था कि उनको दुकानों के सामने ढाई फीट जगह मिलनी चाहिए। इसी जगह पर उन्होंने अपने टिनसैट आदि लगाए हैं। वहीं एसडीएम ने कहा कि दुकान के सामने ढाईफीट पर जब सामान रख दिया तो जगह अतिक्रमण से घिर गई और आने वाले लोगों को दुकान के सामने सामान खरीद रहे लोगों के खडे होने पर निकलने में परेशानी का सामना करना पडता है, इससे यह अतिक्रमण की श्रेणी में आता हैै। जमकर हुई नोंक झोंक में व्यापारियों को झुकना पडा और अतिक्रमण हटवाए गये। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता तब जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारी अपने अतिक्रमणों को शीघ्र हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम एवं पुलिस ने बस स्टैण्ड, केएल जैन इंटर कालेज, शहीद पार्क, सेंट्रल बैंक, जूनियर हाईस्कूल, गांधी चैक आदि जगहों से अतिक्रमण हटवाए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षण प्रमोद कुमार द्विवेदी, एसआई रामभूल शर्मा, पूनम जादौन, सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।