Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा

कानपुर देहात।  मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सरवनखेड़ा ब्लाक में स्थित ग्राम पंचायत मनेथू को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है, इसको लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह गांव सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा द्वारा गोद लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारीगण इस गांव में सभी मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाओं को विकसित करें, उन्होंने इसके लिए विभागवार आये हुए अधिकारियों से उनके द्वारा इस गांव में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक में पीडी दिनेश यादव ने बताया कि आईटीआई प्रिसिंपल, सीएमओ, डीएसओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम विभाग, क्रीडाधिकारी, विद्युत, डीएसओ आदि विभागों द्वारा अभी कार्ययोजना नही उपलब्ध करायी गयी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी कार्ययोजना शीघ्र उपलब्ध करा दे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। बैठक में आईटीआई प्रिसिंपल, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र से कोई अधिकारी न उपस्थित होने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये तथा कहा कि स्पष्टीकरण की प्रतिलिपि सेवा पुस्तिका में अवश्य चस्पा किया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी सांसद आदर्श ग्राम योजना मनेथू में अवश्य भ्रमण कर वहां की स्थितियों को देखे तथा कार्य कराये। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा दीपावली से पहले गांव का भ्रमण किया जायेगा, जिसमें कराये गये कार्यो का जायजा लिया जायेगा, जिसके स्तर से कार्य में कमी पायी जायेगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगा।इस बैठक में पीडी दिनेश यादव, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, खण्ड विकास अधिकारी सरवनखेड़ा अशोक कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।