Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दस का दम स्वच्छता हर दम पर विशेष बल दिया जाएः-अपर सचिव

दस का दम स्वच्छता हर दम पर विशेष बल दिया जाएः-अपर सचिव

कानपुर देहात।अपर सचिव पेयजल स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 की स्थिति एवं ओ०डी०एफ प्लस घटक आदि की समीक्षा की गयी, जिसमे व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय विशेष रूप से ग्राम पंचायतों में शोक पिट/सामुदायिक शोक पिट, सामुदायिक खाद गड्ढे के क्रियान्वयन कराये जाने पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि जनपद में कोई भी परिवार सामुदायिक शौचालय से वंचित न रहे साथ ही जनपद के सभी ग्राम वासियों को योजना से लाभान्वित किया जाए। ओ०डी०एफ० प्लस के अंतर्गत 10 का दम स्वच्छता हर दम के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन, सामुदायिक खाद गड्ढे, शोक पिट एवं सामुदायिक शोक पिट के निर्माण में विशेष ध्यान देते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गए।जिसके पश्चात जनपद कानपुर देहात में स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 के अंतर्गत राज्य स्तर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किये गए तीन ग्रामों सैदलीपुर, छतैनी, मुरलीपुर में मुख्य विकास विकास अधिकारी द्वारा कराये गए कार्यों की प्रसंशा अपर सचिव द्वारा की गयी साथ ही कहा गया कि इसी तरह कार्य करते हुए जनपद को स्वच्छ बनाये जाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।