हाथरस। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्खी मेला दाऊजी महाराज के क्षेत्र एवं भगवान दाऊजी महाराज मंदिर के सौन्दयीर्करण किए जाने हेतु पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर क्षेत्र एवं मेला प्रांगण का आज एएसआई की टीम द्वारा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान ही एएसआई कमिश्नर को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कायर्कतार्ओं द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। निरीक्षण के दौरान विहिप बजरंग दल के कायर्कतार्ओं की अधिकारियों से तीखी बहस भी हो गई थी।
ब्रज के प्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्खी मेला दाऊजी महाराज क्षेत्र व श्री दाऊजी महाराज मंदिर के सौंदयीर्करण रिवाज पुरातत्व विभाग की टीम व पुरातत्व विभाग टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कायर्कतार्ओं द्वारा मेला क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण की बात को उठाया गया और अवैध अतिक्रमणों को रुकवाने व मेला क्षेत्र की सीमा का चयन कर उसकी बाउंड्री वल आदि कराए जाने की मांग की गई और ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा है कि संरक्षित किला परिसर से अवैध निमार्णों को बंद कराकर उनका तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए, अवैध अतिक्रमण कारियों को हटाकर उनके विरूद्ध कानूनी कायर्वाही कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, अवैध निमार्ण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था, नाली एवं खरंजा का गैरकानूनी रूप से पालिका व विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी विभाग और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कानून कायर्वाही की जाए। अतिक्रमण के कारण किला मंदिर क्षतिग्रस्त और उसका क्षरण हो रहा है और उसके अस्तित्व को खतरा है। इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा है कि हिंदू धर्म की रक्षा दाऊजी भगवान के प्रति भक्तों की आस्था को ठेस नहीं पहुंचे और उपरोक्त मांगों पर शीघ्र ही कायर्वाही की जाए अन्यथा की स्थिति में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल जन आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, विभाग अध्यक्ष राजेंद्र नाथ चतुवेर्दी, जिला कोषाध्यक्ष मदन गोपाल वार्ष्णेय, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल, बजरंग दल जिला संयोजक हषिर्त गौड़, मनोज द्विवेदी आदि शामिल थे