Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपनों ने धिक्कारा तो मिला खाकी का सहारा

अपनों ने धिक्कारा तो मिला खाकी का सहारा

हाथरस। ऐसा ही नजारा हाथरस में देखने को मिला। जब एक वृद्ध महिला को उसी के बेटों ने धक्के देकर भूखा ही घर से निकाल दिया। चौकी प्रभारी मैंडू उपनिरीक्षक अमित कुमार ने वृद्धा को जलपान कराकर, व्यथा सुनी और मौके पर जाकर समाधान कराया। उपनिरीक्षक अमित कुमार अपने हमराही के साथ सरकारी कार्य से ग्राम भौजिया जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उनकी नजर खेत की चकरोड़ के किनारे अकेली बैठी एक वृद्ध महिला पर पड़ी तो चैकी प्रभारी मैंडू द्वारा तत्काल वृद्ध महिला के पास बैठकर उनसे अकेले बैठने के बारे में जानकारी की गयी तो उन्होंने अपना नाम रतनी पत्नी रामखिलाडी निवासी ग्राम भौजिया बताते हुए कहा कि उनके सात बेटे हैं। किन्तु किसी भी बेटे द्वारा उनके खाने पीने की व्यवस्था एवं वृद्धा अवस्था में देखरेख नहीं की जा रही है तथा झगड़ा कर आज घर से बाहर निकाल दिया है। इसीलिये खेतों पर बैठी हूँ। जिसके उपरान्त तत्काल चैकी प्रभारी मैंडू द्वारा वृद्ध महिला को जलपान कराकर उनके बड़े बेटे भीमसेन पुत्र रामखिलाडी से सम्पकर् कर तत्काल मौके पर बुलाया और समझा बुझाकर उनको अपने साथ ले जाने और उनकी देखभाल करने की हिदायत दी गयी। इस पर वृद्ध महिला द्वारा खुशी जाहिर की गई एवं पुलिस कमिर्यों को शुभाशीष दिया एवं खुशी-खुशी अपने बडे बेटे भीमसेन के साथ घर चली गयीं तथा इस सराहनीय कार्य की ग्राम वासियों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।