Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस की तत्परता से लापता बच्ची 1 घंटे में बरामद

पुलिस की तत्परता से लापता बच्ची 1 घंटे में बरामद

सासनी। थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मात्र 1 घंटे के अन्दर लापता हुई मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। सासनी पर एक महिला  सत्यवती निवासी बिहार कॉलोनी कासगंज रोड सिकन्द्राराऊ द्वारा सूचना दी कि वह अपनी भतीजी के साथ अपने मायके आयी थी, तभी उसकी भतीजी (उम्र करीब 6 वषर्) घर से खेलते-खेलते कहीं गुम हो गयी हैं और काफी ढूँढने के बाद भी नहीं मिल रही है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक सासनी को शीघ्र गुम हुई बच्ची की तलाश कर सकुशल बरामद करने हेतु निदेर्शित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक सासनी द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र के कोबरा मोबाइल एवं अन्य मोबाईलों को सतर्क किया गया तथा सभी चौकी इंचार्ज को लापता हुई बच्ची की तलाश हेतु लगाया गया। थाना सासनी पुलिस द्वारा तत्काल क्षेत्र एवं आसपास के मौहल्लों, बस स्टैंड, ढाबों, रेलवे स्टेशनों व बाजार आदि में बच्ची की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये। इसके अतिरिक्त थाना सासनी पुलिस व थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे कोबरा मोबाइल व चौकी प्रभारियों द्वारा तत्काल लापता हुई बच्ची को थाना क्षेत्र के छपैटी मौहल्ला, बस स्टैण्ड मौहल्ला, अम्बेडकर मौहल्ला, विजयगढ़ रोड, बजरिया आदि स्थानों पर गहनता से तलाश की गई अन्य माध्यम से भी आसपास के जनपदों को बच्ची की तलाश हेतु तत्काल सतर्क किया गया तथा आसपास के बाडर्र में लगने वाले थानों मे भी फोन द्वारा अवगत कराया गया। उक्त के परिणाम स्वरूप क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पयर्वेक्षण में थाना सासनी पुलिस की त्वरित कायर्वाही से लापता हुई मासूम बच्ची को मात्र 1 घंटे के अन्दर मौहल्ला चामण वाला थाना सासनी से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुदर् किया गया।हाथरस पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर वासियों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की जा रही है तथा परिजनों द्वारा बच्ची को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया है। लापता बच्ची के मिलने पर परिवारीजनों द्वारा “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया है।