Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिसावर में आवकारी की छापेमारी, पकड़ी शराब

बिसावर में आवकारी की छापेमारी, पकड़ी शराब

हाथरस। जनपद में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण आदि के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवतर्न अभियान अपरेशन प्रहार के अंतगर्त जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सादाबाद के अंतर्गत ग्राम बिसावर में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कायर्वाही की गई।
छापेमारी के दौरान नरेन्द्र पुत्र गोपी चंद्र निवासी ग्राम बिसावर को 20 पौवे विदेशी मदिरा, (3.6 ब.ली.) 8 कैन बीयर (4 ली.) के साथ मदिरा, बियर की अवैध रूप से बिक्री करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान बरामद मदिरा जनपद मथुरा में बिक्री हेतु अनुमन्य पायी गई। गिफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में सुसंगत धाराओं के तहत कोतवाली सादाबाद में अभियोग पंजीत करते हुए गिरफ्तार को जेल भेजने की कायर्वाही की गई। कायर्वाही के दौरान टीम में कृष्ण मुरारी सिंह आबकारी निरीक्षक सादाबाद व उप निरीक्षक प्रदीप सिंह भदौरिया मय टीम के उपस्थित थे। अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।