लखनऊ। 31 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। जानकारी देते हुए मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास, पूर्ण उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष हम आजादी के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहे हैं। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ (AKAM) के साथ सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को पूर्व की भांति ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’के रूप में अत्यन्त भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश की एकता, अखण्डता के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अन्तर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस अवसर राष्ट्रीय एकता अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेन्सियों के द्वारा संयुक्त रूप से मार्च-पास्ट का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर होने वाले समारोहों में साइकिल रैलियों/मोटर साइकिल रैलियों का भी आयोजन किया जायेगा। प्रातः 8 बजे प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभातफेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली का आयोजन किया जायेगा। सरदार बल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में आयोजित कराई जायेंगी। छात्रों द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन भी किया जायेगा। सूचना विभाग एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से स्थानीय समारोह स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। ‘‘राष्ट्र के लिए दौड़’’ का भी आयोजन कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सरदार पटेल जयन्ती को भव्यतापूर्वक मनाये जाने के लिए प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर जी0पी0ओ0 पार्क स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम, विधान भवन के सामने राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जिसमें अन्य गणमान्य लोगों के साथ सचिवालय कर्मियों को भी बुलाया जायेगा। पुलिस, पी0ए0सी0, सेना एवं होमगार्ड्स के जवानों तथा सिविल डिफेन्स के लोगों को भी सम्मिलित करते हुए मार्च पास्ट का आयोजन किया जायेगा। मार्च पास्ट के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों/विभागों की झांकियां भी सम्मिलित होंगी। 75 मोटर साइकिलों की एक मोटर साइकिल रैली निकाली जायेगी और जिसका समापन काकोरी स्थित शहीद स्मारक पर होगा। उक्त अवसर पर समारोह की गरिमा के अनुरूप अन्य मर्यादित एवं प्रासंगिक स्थानीय कार्यक्रमों/क्रियाकलापों को भी सम्मिलित किया जा सकता है। उन्होंने समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्त लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक व अन्य समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त निर्देशों के सम्बन्ध में समयबद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।