Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन की प्रगति की समीक्षा

जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन की प्रगति की समीक्षा

कानपुर देहात। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं (यू0पी0एस0डीएम/डी0डी0यू0-जी0के0वाई0/पी0एम0के0वी0वाई0) के समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्षमें सम्पन्न हुई। इसबैठक में मुख्य विकास अधिकारी साम्या पाण्डेय, जिला समन्वयक एवं एम.आई.एस.मैनेजर कौशल विकास मिशन उपस्थिति रहे।उक्त बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यूपीएसडीएम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद को दिनांक 15 जुलाई, 2021 को 5346 का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष अभी तक कुल 516 प्रशिक्षार्थियों को पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। जनपद में अभी तक कुल 05 प्रशिक्षण केन्द्रो पर प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष कम उपलब्धि के कारण कौशल विकास मिशन की प्रगति का स्तर डी कैटेगरी की श्रेणी में है। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया गया कि वह दिनांक 07 नवम्बर, 2021 तक प्रत्येक दशा में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रशिक्षण कार्यो को पूर्ण करें, अन्यथा कि स्थिति में कार्य न करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं को मिशन मुख्यालय से ब्लेक लिस्ट कराने हेत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जिला समन्वयक एवं एम.आई.एस.मैनेजर को निर्देशित किया गया कि वह बैठक में अनुपस्थिति रहे उन प्रशिक्षण प्रदाताओं को स्पष्टीकरण नोटिस प्रेषित करे,ं साथ ही जनपद में कौशल विकास मिशन से सम्बन्धित सभी योजनाओं के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण कार्यो को शतप्रतिशत मानको के अनुरुप पूर्ण कराये। बैठक में अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।