ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के रतापुर मजरे कन्दरांवा में पटाखे से लगी आग से एक घर में रखी हजारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। गुरुवार की शाम गाँव निवासी सोहनलाल के घर में बच्चे दीपावली के चलते पटाखा जला रहे थे। उसी दौरान पटाखे से निकली चिंगारी से दरवाजे पर रखे छप्पर में आग लग गई और जब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा अनाज व हजारों कीमत की गृहस्थी जलकर खाक हो गई, मामले की सूचना पर पुलिस ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है।