Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

हाथरस। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डीएलए एवं प्रावदा दैनिक के जिला ब्यूरो चीफ रहे स्वर्गीय लालता प्रसाद  जैन की प्रथम पुण्य तिथि में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रेलवे बोर्ड पीएससी चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह वह सम्पूण भारत के रेलवे स्टेशनो के विकास कराने में लगे हुए है, उसी तरह वह हाथरस के अंदर भी कुछ करना चाहते है वह पदाधिकारियों के साथ बैठकर हाथरस के लिए निश्चित रूप से कुछ ऐसा करेंगे जिससे जनता को यह पता चले कि केंद्र में बैठा उनका पुत्र, उनका भाई भी काफी कुछ कर सकता है। उन्होंने बताया कि स्वगीय लालता प्रसाद जैन उनके प्रेरणाश्रोत रहे है। स्वगीय पत्रकार नरेन्द्र दीपक, रतन गुप्ता जब बीमार हुए और उनके पास सूचना आयी तो उन्होंने तत्काल उन्हें एम्स में भर्ती कराया था। वह हाथरस के लिए 24 घंटे सोचते रहते है। हाथरस कवि, पत्रकार व साहित्यकारो की खान है, मोदी की टीम में उनका चयन ऐसे ही नही हो गया। भारत में साढे 8 हजार हजार रेलवे स्टेशन है। पटरियों पर दौड रही रेल गाडी यात्री, प्लेट फार्म की जिम्मेदारी आपके ही भाई के इस कंधे पर है। वह दूसरी बार वह पीएससी समिति के चेयरमैन बने है। इसके 24 सदस्य है जिनमें कई मंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री शामिल है। वह हाथरस में कुछ करने के लिए हमेशा से चिंतन व मनन करते रहे है। आपने भले ही मुझे जनप्रतिनिधि न बनाया हो, लेकिन मुझे अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर आपके ही इस प्यार की बदौलत दो बार अवार्ड मिले है। पीएससी चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने कहा कि हाथरस के लोग उनके सामने जो भी समस्याएं रखेंगे उसका समाधान निश्चित रूप से कराया जायेगा। उन्होंने कायर्क्रम संयोजक उमाशंकर जैन द्वारा कायर्क्रम में आमंत्रित करने पर उनका आभार भी जताया। विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि दो प्रकार के लोग होते हैं एक प्रशंसक और शुभचिंतक। प्रशंसक व्यक्ति वह होता है जो किसी जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य ना करते हुए भी जनप्रतिनिधि की समाज में प्रशंसा करें पर समाज के लोग तो जनप्रतिनिधि के विकास कायर् को देखते हैं उसने तो कोई काम किया ही नहीं फिर भी प्रतिनिधि के चाटुकार लोग प्रतिनिधि की बढ़ाई करते हैं ऐसे लोग जनप्रतिनिधि को समाज में डूबा देते हैं। और दूसरे वो लोग होते हैं जो जनप्रतिनिधि के शुभचिंतक होते हैं ऐसे व्यक्तियों से जनप्रतिनिधि का समाज में सम्मान बढ़ता है कहीं भी कैसी भी लोगों की समस्या का समाधान जनप्रतिनिधि से शुभचिंतक लोगों के द्वारा ही करवाया जाता है जनप्रतिनिधि विकास कार्य सभी समाज के लोगों के लिए करते हैं ऐसे जनप्रतिनिधि कोई भी ऊंच-नीच नहीं देखते ना ही किसी से जाति हीन भावना रखते हैं ऐसे जनप्रतिनिधियों का सम्मान समाज में बहुत बढ़ता है। सांसद राजवीर दिलेर, पूवर् विधायक राजवीर सिंह पहलवान, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने भी स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारिता ऐसे समय शुरू की थी जिस समय कोई संसाधन नही थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने तमाम पीडित लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था और उन्हीं की प्रेरणा से आज वह सांसद व विधायक है। प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप में उन्होंने पत्रकारो की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया ही नही बल्कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया। मंचासीन प्रावदा दैनिक के प्रधान सम्पादक सुबोध सुह्नद, गुरूद्वारे के मुख्यग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह, बसपा नेता डा. अविन शमार् के अलावा साहित्यकार विद्यासागर विकल, न्याय सहायक सचिन उपाध्याय, कमलेश जैन लाल वाले, आशु कवि अनिल बौहरे, कवियत्री मीरा दीक्षित ने अन्य लोगों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय लालता प्रसाद जी जैन पत्रकारिता मिशन के रूप में की थी वह निभिर्क एवं ईमानदार पत्रकार थे, यही कारण था वह जिले के तमाम यहाॅ तैनात रहे डीएम-एसपी से लेकर अन्य अधिकारी, उ़द्योगपतियो, अधिवक्ताओं व चिकित्सको के बीच काफी लोकप्रिय हो गये थे। मंच पर इनके अलावा प्रमुख उद्यमी रामबिहारी अग्रवाल, अभय गगर्, सुमत प्रकाश जेन लोहिया सहित अन्य लोगों ने स्वर्गीय लालता प्रसाद जी जैन के छवि चित्र पर पुष्प अपिर्त कर श्रद्धासुमन अपिर्त किये थे। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से स्वर्गीय लालता प्रसाद जी जैन के पुत्र पत्रकार उमाशंकर जैन, संजीव जैन, पवन जैन, पुलकित जैन, राहुल जैन, सुनीत जैन, मुकेश जैन, उमेश जैन, सुभाष जैन के अलावा पीएससी चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न के साथ उनकी पत्नी के अलावा उनके पुत्र प्रवेश रत्न, रत्नेश रत्न, सांसद राजवीर सिंह दिलेर, विधायक हरीशंकर माहौर, पूवर् विधायक राजवीर सिंह पहलवान पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य , शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, भाजपा ब्रजक्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल, बसपा नेता डा. अविन शमार्, प्रमुख रंग उद्यमी रामबिहारी अग्रवाल, गुरूद्वारा मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह, प्रमुख उद्यमी अभय गर्ग, समाजसेवी सुमत प्रकाश जैन लोहिया, समाजसेवी तजबंत कालरा, प्रावदा दैनिक के प्रधान सम्पादक सुबोध सुह्नद, श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक श्रीराम, कलेक्ट्रेट कमर्चारी संघ अध्यक्ष शशिकांत गौतम, न्याय सहायक सचिन उपाध्याय, डा. मुकेश चंद्रा, पवन गौतम, सिद्धार्थ बाठिया, राकेश बंसल, प्रमोद सलूजा, बौहरे ब्रजमोहन शर्मा, श्याम सुंदर शमार् बंटी भैया, अशोक अग्रवाल जीके, आशीष बंसल, नवल किशोर लल्ला सरार्फ, नन्नूमल गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल चूना वाले, कपिल अग्रवाल, भगवत स्वरूप गर्ग, किशोर शर्मा, विनोद अग्रवाल एडवोकेट, राकेश शमार्, मनोज अग्निहोत्री, माधव अग्रवाल, मोनू मिश्रा, जीतू चैधरी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। कायर्क्रम का संचालन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शमार् योगा पंडित ने किया था। श्रद्धांजलि सभा में से स्वगीर्य लालता प्रसाद जी जैन के पुत्र पत्रकार उमाशंकर जैन, संजीव जैन, पवन जैन, पुलकित जैन, राहुल जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।