हाथरस।समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मुहर सिंह के नेतृत्व में आज जनपद के किसानों व आम जनों से संबंधित समस्यों के निदान की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं के समाधान की मांग की गई।ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के नेता मुहर सिंह एवं कायर्कतार्ओं व पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी रमेश रंजन को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि जनपद में अधिकतर सड़कों का हाल बेहाल है और सड़कों में चलने के लिए रास्ता कम गड्ढे ज्यादा हैं तथा गरीबों को वितरित किए जाने वाला राशन बिना कटौती के पूरा 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से वितरित कराया जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या बेहद गंभीर है और हैंडपंपों को सही कराया जाए। किसानों को अपनी फसलों की बुवाई के लिए डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं हो पा रही है जिसे उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि किसान अपनी फसलों की बुवाई कर सकें तथा जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं और कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं, जिन्हें चालू कराया जाए सहित विभिन्न मांगें की गई है और उक्त मांगों पर शीघ्र विचार कर उनका निराकरण कराए जाने की मांग की गई है।ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मुहर सिंह, सूरजपाल सिंह नेताजी मुख्य जिलामहासचिव राष्ट्रीय लोकदल, ड. राधेश्याम रजकपूर्व जिला प्रवक्ता, शिव कुमार वार्ष्णेय पूर्व नगर अध्यक्ष, जाकिर कुरैशी पूवर् नगर अध्यक्ष, रामू पौरुष जिला अध्यक्ष व्यापार सभा, बिजेंद्र सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष, जावेद कुरैशी, मुमीना खान नगर अध्यक्ष, अनिता सिंह, सुनीता देवी, असलम बेग पूवर् सभासद, पवन कुमार, अखलेश कुमार, अमन निगम, पीयूष कुमार, राकेश काका, राकेश कुमार, शौकर कुरैशी, अरमान कुरैशी, कालीचरण, शाहिद कुरैशी, अरमान कुरैशी, इरशाद कुरैशी, रिंकू दिवाकर, दुगेर्श कुमार, श्रीमती सुशीलादेवी, श्रीमती रामदेवी, किशन स्वरूप आदि शामिल थे।