Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंत्री की बर्खास्तगी सहित विभिन्न मांगों को लेकर माले ने शुरू की भूख हड़ताल

मंत्री की बर्खास्तगी सहित विभिन्न मांगों को लेकर माले ने शुरू की भूख हड़ताल

चकिया,चन्दौली। स्थानीय गांधी पार्क में भाकपा माले के तरफ से विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू की गयी है। जिसमें हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि लखीमपुर खीरी जिले में शांतिपूर्ण आंदोलन से लौट रहे आंदोलनकारी किसानों के ऊपर पीछे से गाड़ी चढ़ा दी गई, जिसमें 4 किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई।इस प्रकरण में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया गया। जबकि f.i.r. में नाम होने के बाद भी अजय मिश्रा टेनी को अभी तक पद से नहीं हटाया गया है और ना ही उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। जिससे पूरे हत्याकांड से जुड़े सबूत और गवाह प्रभावित हो रहे है। इसीलिए उनको तत्काल बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। आगे सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर के जिला उपाध्यक्ष कामरेड बिजाई राम ने कहा कि पिछले दिनों गढ़वा ताजपुर में जिन मांगों को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था और आंदोलन स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी तथा डीसी मनरेगा द्वारा पहुंचकर आश्वासन दिया गया कि तत्काल सभी मांगे पूरी की जाएंगी, इसका सम्मान करते हमने अपना आंदोलन वापस ले लिया था किंतु अधिकारी गणों की वादाखिलाफी की वजह से अभी भी मनरेगा के तहत बकाया मजदूरी, वनाधिकार कानून के तहत दाखिल दावों की सुनवाई तथा गढ़वा के समग्र विकास का सवाल हल नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि तहसील तथा जिला प्रशासन आंदोलनकारियों को दिए गए आश्वासन के अनुरूप मांगों को पूरा नहीं करता है तो हम पुन: धारावाहिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। भाकपा माले जिला अस्थाई समिति सदस्य कामरेड रामायण राम ने कहा कि विगत 40 सालों से शेरपुरा रसिया वनवासी समाज के लोगों का नाम अभी तक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है, जिससे शेरपुर रसिया तथा वहां बसे वनवासी समाज के लोगों का समग्र विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि वनवासी समाज के लोगों का विभिन्न तरीके से हो रहे उत्पीड़न को बंद किया जाए। कार्यक्रम के दौरान किसान नेता चंद्रिका यादव, खेग्रामस जिला उपाध्यक्ष विजई राम, खेग्रामस जिला काउंसिल सदस्य खतवारू बनवासी, छविनाथ राम, राम दुलार राम आदि सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। सभा का संचालन भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य कामरेड रामायण राम ने किया।