Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोपाष्टमी पर 6 शातिर गौकश गिरफ्तार; 2 जिन्दा गौवंश, कार व बाइक बरामद

गोपाष्टमी पर 6 शातिर गौकश गिरफ्तार; 2 जिन्दा गौवंश, कार व बाइक बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनपद की पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा 6 शातिर गौकशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध छुरा, गंडासा, बेहोश करने की दवा, सीरिंज, दो गौवंश जिंदा व होण्डा सिटी कार व मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के चेकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये गौकशी करने वाले 6 शातिर गोकशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 2 छुरा नाजायज, 1 गंडासा, 4 सीरिंज, 2 पैकेट प्लास्टिक पॉलिथीन में 15 सुई, 6 बेहोश करने की दवा, 5 बड़ी काली पॉलिथीन, 6 सफेद प्लास्टिक कट्टे, रस्सी के टुकडे, होण्डा सिटी कार, 2 बछडे जिन्दा व एक मोटर साईकिल बरामद की है ।गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोग अपने साथी तौफीक पुत्र रशीद खां निवासी अमीनिशा सिविल लाइन अलीगढ के कहने पर मिलकर आसपास के क्षेत्रों से अवारा व पालतू जानवरों को पकड़कर लाते हैं, जिसके बाद जानवरों को बेहोशी का इन्जेक्शन देकर सुनसान स्थान पर ले जाकर उन गौवंशो को काटकर उनका मांस कट्टे में भरकर अपने साथी तौफीक को दे देते हैं। जिसके उपरान्त तौफीक उनको एक रात्रि का 2 हजार रुपये दे देता है और तौफीक उपरोक्त इस मांस को ले जाकर गाड़ी में लाद कर कभी दिल्ली, हरियाणा आदि दूसरे प्रान्तों में ले जाकर बेचता है। बीती रात्रि को भी नगला सिंघी के नाले की पटरी से दो बछडों को पकड कर लाये थे, जो कार की डिग्गी में हैं। जिनको बेहोशी का इन्जेक्शन देकर सूनसान जगह में जाकर उन गौवंशों को काटने की फिराक मे थे, पर उसके पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया।गिरफ्तार गोकशों के विरुद्ध थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार आरोपी तौफीक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं और शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
गिरफ्तार किए गए गौकशों में अकील पुत्र शब्बीर निवासी अकबरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, हाल पता नगला पटवारी नाला थाना क्वार्सी अलीगढ, इरसाद पुत्र जमील, जुवैर पुत्र जाकिर हुसैन, शाहिद पुत्र नबाब निवासीगण मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ, नूरहसन पुत्र खुदावक्स निवासी लहरा, नहना उर्फ सतेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह निवासी सद्दा का नगला थाना सासनी बताए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा, एसआई ततवीर सिंह, किशुन सिंह यादव, है.का. अनिल कुमार, सिपाही सोनू सिंह, अंकुर कुमार, वीकेश कुमार शामिल थे।