Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीडीसी सदस्यों ने अपने अधिकारों के लिए भरी हुंकार,किया प्रदर्शन

बीडीसी सदस्यों ने अपने अधिकारों के लिए भरी हुंकार,किया प्रदर्शन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के आवाहन पर शुक्रवार को ऊंचाहार के बीडीसी सदस्यों ने जबरदस्त एकता का प्रदर्शन करते हुए अपने अधिकारों के लिए न सिर्फ हुंकार भरी अपितु उग्र प्रदर्शन करके एक ज्ञापन भी सौंपा है। बीडीसी सदस्यों ने शुक्रवार को अपने संगठन के आवाहन पर ब्लाक मुख्यालय में एकत्र हुए।सदस्यों का नेतृत्व अभिलाष चन्द्र कौशल ने किया।बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्यों ने अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए पूर्व में प्रेषित आठ सूत्रीय मांग के समर्थन में नारेबाजी की और सरकार से मांग स्वीकार करने का अनुरोध किया। सदस्यों का यह भी कहना था कि क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुरूप कार्य नहीं हो रहे है। जिसके कारण न सिर्फ गांवों का विकास ठप है अपितु ग्रामीण जनता परेशान है।बीडीसी सदस्यों ने ऊंचाहार क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि आम जनमानस बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों की अपेक्षा करता है,जबकि ब्लाक का शीर्ष नेतृत्व इस मामले में उदासीन है।संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष मनीष कौशल ने कहा कि पूरे जिले के 18 ब्लॉकों में एक साथ आज ज्ञापन दिया गया।जिसमें रोहनियां ब्लॉक व जगतपुर ब्लॉक में भी जोर शोर से ज्ञापन दिया और उन्होंने जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक लड़ाई जारी रहेगी।इस मौके पर प्रमुख रूप से गुड्डन यादव,विजय पाल,सुनील निषाद,अमर जीत , सुनील पासी,संदीप पटेल,सुनील जायसवाल,सीता पति , घनश्याम,हरेंद्र पासी,धीरज विश्वकर्मा,उमेश साहू,लवकुश पासी,राम रतन,सुनील कुमार,विजय यादव,राजू गुप्ता, आशीष पांडे,उमेश सोनकर,अमरेश पासी,जगलाल जायसवाल,रोहनिया ब्लॉक से राकेश तिवारी,आशीष द्विवेदी,शिव शंकर यादव,भीम सिंह पटेल,लालती देवी, रमेश कुमार,मीना सिंह समेत करीब सैकड़ों बीडीसी सदस्य मौजूद थे।