Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मार्ग दुर्घटना में घायल हुई वृद्ध महिला

मार्ग दुर्घटना में घायल हुई वृद्ध महिला

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर के बस स्टैंड के निकट कार की टक्कर से सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला घायल हो गई।जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के नजनपुर गांव निवासिनी राजकुमारी 75 वर्ष ऊंचाहार किसी कार्य से आई हुई थी।बस स्टैंड के निकट सड़क पार करते वक्त कार की टक्कर से घायल हो गई।राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज कराया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग महिला सीएचसी आयी थी जिसका इलाज किया गया है।