Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुल्हन के फूफा से तमंचा की वट मारकर जंजीर लूटी

दुल्हन के फूफा से तमंचा की वट मारकर जंजीर लूटी

फिरोजाबाद। शादी समारोह में आये दुल्हन के फूफा के गले से तमंचे की वट मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ने सोने की चैन लूटने की बात कही है। शिकोहाबाद के भूड़ा पुल के पास लंबरदार गेस्ट हाउस में रमेश की बेटी की शादी थी। जिसमें रमेश के बहनोई मुन्नेश पुत्र कल्याण सिंह निवासी नगला चित थानां एका आये थे। जो जयमाला के आशीर्वाद को बुलाया तभी पीछे से एक युवक ने गले से सोने की जंजीर छीनी मुन्नेश ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और तमंचे का बट मारकर घायल कर दिया। सोने जंजीर लूट ले गए पीड़ित ने थाना शिकोहाबाद में तहरीर दी है।