Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 26 को होगा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

26 को होगा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

सिकंदराराऊ। स्वर्गीय राजवीर सिंह राघव की चतुर्थ पुण्य स्मृति के अवसर पर  राजवीर सिंह राघव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कल्याण करोति के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवंबर दिन शुक्रवार को राज आयुर्वेदिक फार्मेसी नगला सरदार कचौरा में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राघव ने बताया कि इस शिविर में ख्याति प्राप्त नेत्र चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी। जिन मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन की स्थिति में होगा, उन्हें वहीं पर भर्ती करके बसों द्वारा  बाबा नेत्र चिकित्सालय गोवर्धन रोड मथुरा ले जाया जाएगा। जहां उनका कुशल सर्जनों द्वारा फेको विधि से ऑपरेशन किया जाएगा ।ऑपरेशन के पश्चात बसों के द्वारा ही उन्हें वापस शिविर स्थल राज आयुर्वेदिक फार्मेसी प्रांगण में लाया जाएगा। जहां से उन्हें ऑपरेशन वाली आंख का रखरखाव समझा कर दवाइयां देकर सम्मान विदा किया जाएगा ।यह सभी कार्य निशुल्क होगा। नेत्र रोगी ऑपरेशन कराने हेतु अपने साथ एक फोटो, मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य साथ लेकर आएं।उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि इस निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भरपूर लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भागीदारी करें । शिविर को सफल बनाने के लिए कल्याणं करोति मथुरा के महासचिव सुनील कुमार शर्मा एवं ट्रस्टी सतीश चौहान, सतेन्द्र सिंह राघव, धर्मेंद्र सिंह राघव अपनी टीम के साथ जुटे हुए हैं।बता दें कि गत वर्षों से  राजवीर सिंह राघव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कल्याण करोति मथुरा के सहयोग से राज आयुर्वैदिक फार्मेसी नगला सरदार कचौरा में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक क्षेत्र के सैकड़ों लोग इन शिविरों के दौरान ऑपरेशन करा कर लाभ ले चुके हैं।