Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले की तीन पीएचसी को मिला कायाकल्प अवार्ड

जिले की तीन पीएचसी को मिला कायाकल्प अवार्ड

रामनगर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला प्रथम स्थान
फिरोजाबाद। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जनपद के तीन प्राथमिक नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। रामनगर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रथम स्थान हासिल हुआ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि लखनऊ से मिली सूची के अनुसार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करहरा तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर को इस बार कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुए हैं। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर को प्रथम स्थान मिला है। जो जिले के लिए गर्व की बात है। सीएमओ ने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2020-21 में भी जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद सहित आधा दर्जन सामुदायिक चिकित्सा केंद्र भी इस अवार्ड को जीत चुके हैं। उन्होने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के अलावा संबंधित चिकित्सा प्रभारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देश पर टीम भावना से कार्य हुआ है। और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। जिले को सर्वाधिक पुरस्कार मिलने से सभी का आत्मबल बढ़ा है। डिस्ट्रिक कंसलट्रेंट डा. रबीश कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएच का एक्सटर्नल स्कोर 81.7, सीएचसी टूंडला का 86.7, सीएचसी एका का 80.2, सीएचसी जसराना का 75.5, सीएचसी खैरगढ़ का 81.4, सीएचसी आरॉव का 74.1, सीएचसी सिरसागंज का 70.9, एनपीएचसी चूल्हावली का 85.90, एनपीएचसी मटसेना का 74.10, एनपीएचसी करहारा का 70.95, यूपीएचसी रामनगर का 72.5, यूपीएचसी नगलाबारी का 71.4 प्रतिशत स्कोर रेट रहा है।