Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाते से उड़ाए 49 हजार पुलिस ने दिलाये वापस

खाते से उड़ाए 49 हजार पुलिस ने दिलाये वापस

हाथरस। आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और फर्जी फोन कॉल के माध्यम से लोगों को अपने झांसे में लेकर वह बातों से गुमराह करके उनके खातों से रुपयों को ठगा जा रहा है और इसी क्रम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर बातों में फंसाकर एक व्यक्ति के खाते से निकाले गए 49 हजार रूपये साइबर सेल टीम द्वारा वापस कराये गये हैं। गत 24 नवंबर को रवीकान्त पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम शेखूपुर अजीत थाना हाथरस जंक्शन द्वारा आनलाईन पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर बातों में फंसाकर वादी के खाते से पेटीएम के माध्यम से 49 हजार रूपये निकाले गये थे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर सेल टीम की सक्रियता व प्रयास से उक्त प्रकरण में पीडित रवीकान्त पुत्र तेजपाल सिंह के 49 हजार रूपये वापस कराये गये हैं । रुपये वापस पाकर रवीकान्त ने खुशी का इजहार करते हुये कार्यालय साईबर सैल पहुँचकर पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साइबर सेल टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रुपए वापस दिलाने वाली साइबर सेल टीम में साइबर सेल प्रभारी चतर सिंह राजौरा, सिपाही अलोक कुमार, मोहित कुमार शामिल थे ।