Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एबीबीपी पदाधिकारियों ने छात्रों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

एबीबीपी पदाधिकारियों ने छात्रों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सह मंत्री आदर्श भारद्वाज के नेतृत्व में सीएल जैन कॉलेज के बी. एससी, बी. कॉम के द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष के छात्रों की स्कॉलरशिप रिन्यूवल फॉर्म में कोर्स और ब्रांच न खुलने व छात्रवृत्ति की तारीख बढ़ाने के संदर्भ में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विख्यात शर्मा ने कहा कि सी.एल.जैन कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ अव्यवहार किया जा रहा है। मामला विद्यार्थी परिषद के संज्ञान में आया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। महानगर सह मंत्री राज पलिया ने बताया कि जब-जब विद्यार्थियों के साथ अव्यवहार किया जाएगा। तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्रों के साथ कॉलेज प्रशासन, जिला प्रशासन के सामने होगा। ज्ञापन देने वालों में महानगर सहमंत्री सुजल राठौर, अमर गुप्ता, हर्ष, लकी पंडित, तनु लावानिया, अंजलि लावानिया, सृष्टि गुप्ता, आन्या तिवारी, प्रसून, कृष्णा गोयल, विभाग संगठन मंत्री दिव्या भारद्वाज, आयुष मिश्र, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।