Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पार्षद के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा,चार लुटेरो सहित लूट का सामान व असलाह बरामद

पार्षद के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा,चार लुटेरो सहित लूट का सामान व असलाह बरामद

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस सर्विलान्स टीम एसओजी टीम द्वारा शहर में लूट की घटना करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का संपूर्ण माल, मोबाइल, रुपये व अवैध असलाह बरामद भी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत 19 नवम्बर 2021 को शहर के थाना रामगढ़ क्षेत्र अजमेरी गेट के पास मौ. इरशाद पार्षद पुत्र चुन्ने खाँ निवासी अजमेरी गेट निवासी अपनी पत्नी के साथ बाइक द्वारा कही जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में अज्ञात तीन अभियुक्तों द्वारा रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया। उक्त घटना में थाने में अभियोग भी दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा विगत दिन चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिसका आज अनावरण किया जा रहा है। साथ ही बताया कि थाना रामगढ पुलिस सर्विलांस टीम एसओजी टीम द्वारा उस समय सफलता हासिल की जब उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंग पटेल कारखाने के पास अन्य स्थान पर घटना की योजना बना रहा थे। मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान लूटे हुये जेवरात, मोबाइल फोन तथा थाना रसूलपुर में की गयी चोरी की घटना से संबंधित धनराशि तथा भारी मात्रा मे अवैध असलाह व कारतूस तथा चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त हसीन द्वारा बताया कि थाना रसूलपुर से सम्बन्धित मोबाइल एडवोकेट श्यामवीर सिंह को 3500 रुपये बिक्री किया गया था। जिसे उसका पुत्र चला रहा है। जिसकी शीघ्र बरामदगी की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तगण में वसीम पुत्र मो. युनुस निवासी ताडो वाली बगिया थाना रामगढ, भीमसेन उर्फ भीमा पुत्र पूरन सिंह निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर, मैनुद्दीन उर्फ पिंटू पुत्र अजमेरी निवासी ताडो वाली बगिया थाना रामगढ, हसीन उर्फ हसीना उर्फ यासीन पुत्र कल्लन खाँ उर्फ कल्लू निवासी तीसफुटा थाना रसूलपुर बताये गये। उक्त अभियुक्तों पर कई अभियोग पूर्व में दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक केके तिवारी एसओजी प्रभारी, हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष थाना रामगढ, उ0नि0 रामप्रवेश, उ0नि0 अरुण कुमार त्यागी सर्विलान्स प्रभारी जिला आदि रहे।