Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिसम्बर माह से राशन कार्डधारकों को दाल, तेल, नमक भी मिलेगा निःशुल्क

दिसम्बर माह से राशन कार्डधारकों को दाल, तेल, नमक भी मिलेगा निःशुल्क

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइल्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल के वितरण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिसम्बर माह में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइल्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा, इसके लिए प्रत्येक उचित दर दुकान पर नोडल अधिकारी की उपस्थिति में राशन वितरण किया जायेगा, ताकि व्यवर्तन की कोई आशंका न रहे, इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीमें गठित कर वस्तुओ का निःशुल्क वितरण पर सर्तक दृष्टि रखी जायेगी और कहीं भी अनियमितता अथवा कालाबाजारी प्रकाश में आने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस हेतु विकास खण्डवार, नगर क्षेत्रवार अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम शासन के प्राथमिकताओं में से है इसमें जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह राशन की दुकानों में निरीक्षण करते रहे तथा जो भी उचित दर विक्रेता इसमें कालाबाजारी, रुपए वसूली करता है मानक के अनुरूप है लाभार्थी को राशन वितरण नहीं करता है तो उनके खिलाफ कारवाई की जाए। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, ईओ अमरौधा, झींझक रसूलाबाद अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत खाद्यान्न के साथ ही आयोडाइल्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल का वितरण ई-पास के माध्यम से सुनिश्चित करायाजायेगा, उक्त वस्तुओं की आपूर्ति उचित दर विक्रेताओं को उनसे अग्रिम धनराशि जमा किये बगैर की जायेगी, उनके द्वारा उपभोक्ताओं को निःशुल्क राशन वितरण किया जायेगा, इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार चाहती है की उसके नागरिक कुपोषण से मुक्त रहे और पोषक खाद्यानों की सही मात्रा मिलती रहे। इस मौके पर सभी एसडीएम आदि संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।