Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय कर्न्वेन्स की बैठक

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय कर्न्वेन्स की बैठक

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कर्न्वेन्स बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद में परियोजनावार चिन्हित किए गये सैम, मैम, गम्भीर अल्प वजन बच्चों की सूचना, प्रोषण पुनर्वास केन्द्र की प्रगति, पोषण टैकर एप पर विभिन्न घटको की परियोजनावार फीडिंग की स्थिति, ई-कवच पर डाटा इंट्री की स्थिति, आंगनबाड़ी भवन निर्माण इत्यादि के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। बैठक में पोषण टैªकर पर परियोजनावार कुपोषित अतिकुपोषित, सैम, मैम के बच्चों की फीड़िंग न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फीडिंग लगातार करते रहे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। आरबीएसके की टीम माइक्रोप्लान तैयार कर पोषण पुनर्वास केन्द्र की स्थिति में सुधार लाये। बैठक में बताया गया कि एनआरसी में इस माह तीन बच्चे आये है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें और प्रगति लाये तथा इसमें कम प्रगति पर एनआरसी प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह व राकेश से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये है। पोषण टैªकर एप पर महिलाओं में ऐनिमिया जांच की कम फीडिंग में उन्होंने कहा कि इसमें प्रगति लायी जाये तथा जिस आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री द्वारा लापरवाही की जा रही उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि जो स्मार्टफोन दिया गया है वह सही तरीके से कार्य नही करता है तथा एप में फीड़िंग नही हो पा रही है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जो स्मार्टफोन वितरित किये गये है उनमें जो कमियां है उसके लिए शासन को पत्र भेजकर कमियों को दूर कराया जाये। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019-20 के तीन आंनबाड़ी केन्द्र बनने के लिए बाकी है तथा वर्ष 2020-21 के 11 है जिनमें कार्य चल रहा है। वहीं उन्होंने विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिये गावों का भ्रमण कर वहां की स्थितियों की जांच करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों ने गांव गोद लिए है वह बीएचएनडी के दिन गांव में भ्रमण कर वहां आंगनबाड़ी केन्द्र में टीकाकरण, बच्चों का वजन, मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पैसा मिला की नही इत्यादि का निरीक्षण करेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।