Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने के दिये निर्देश

डीएम ने जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय तृतीय योग दिवस 21 जून को भव्य तरीके से जनपद में मनाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिये है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा योगा पोर्टल जनपदवार यूजर आईडी पासवर्ड का विवरण अपलोड कराते हुए निर्देश दिये है कि अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के संबंध में की जाने वाली गतिविधियों से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण सूचनायें/घटनाओं का विवरण संबंधित चित्र सहित भारत सरकार के आयुष पोर्टल योगा.आयुष.गोव.इन पर प्रदर्शित कराया जाये। उन्होंने सीडीओ, सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए आदि को निर्देश दिये है कि वे जनपद में तृतीय अन्र्तराष्ट्रीय योगदिवस 21 जून को बेहतर, ज्ञानबर्धक, स्वास्थ वर्धक व हर्षोल्लास तरीके से मनाया जाये।