Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सात सूत्रीय मांग को लेकर एनआरएचएम संघ ने दिखाई ताकत

सात सूत्रीय मांग को लेकर एनआरएचएम संघ ने दिखाई ताकत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एनएचआरएम कर्मचारियों व चिकित्सकों ने बुधवार को सीएचसी में जमकर बवाल काटा और अपनी ताकत का एहसास कराया।अपनी सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में एनआरएचएम संघ सीएचसी में प्रदर्शन कर रहा था।प्रदेश संगठन के आवाहन पर एनआरएचएम के सभी चिकित्सक कर्मचारी बुधवार को सारा कामकाज छोड़कर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की।संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना से लेकर हर अभियान में हम लोग सबसे आगे रहकर काम करते है।ग्रामीण स्वास्थ्य की जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन करते है किन्तु सरकार हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। ज्ञात हो कि एनआरएचएम संघ काफी अरसे से नियमितीकरण ,समान कार्य समान वेतन,रिक्त पदों पर स्थानांतरण ,सातवें वेतन आयोग का लाभ समेत सात सूत्रीय मांग कर रहा है।इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ.हिमांशु त्रिपाठी , डॉ. शिव त्रिपाठी , डॉॉ. प्रवीण मौर्य , डॉॉ. हेमलता पांडेय , प्रियांशु मौर्य , योगेश मिश्र सहित सभी एनआरएचएम कर्मचारी व चिकित्सक मौजूद थे ।