Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कराने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ सपा विधायक बैठे धरने पर

क्षतिग्रस्त पुल निर्माण कराने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ सपा विधायक बैठे धरने पर

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज कुमार पांडे ने पूर्व में दी गई सूचना के क्रम में विकासखंड डलमऊ व दीन शाह गौरा में धीरनपुर व उधमपुर गंग नहर पर बने टूटे पुल, दीनगंज में टूटे पुल पुलिया के निर्माण को लेकर आज अपराह्न 11:00 बजे से दीन गंज पुल के पास सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर बैठ गए।विधायक ने बताया कि विगत 6 माह से यह दोनों पुल क्षतिग्रस्त रहे हैं जिन को लेकर कई बार अधिशासी अभियंता नहर विभाग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,मुख्य अभियंता सिंचाई व इस प्रकरण को विधानसभा में नियम 51 के अंतर्गत भी शीघ्र मरम्मत की मांग मेरे द्वारा की गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों व प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण आज दोनों पुल पूरी तरीके से ध्वस्त हो गए हैं । जिसका परिणाम यह रहा कि ग्राम दीनगंज कंधरपुर भरसाना सहित एक दर्जन गांव के लगभग 15000 निवासियों का आना जाना बंद हो गया है, लोग टापू में फंसे हैं स्थिति यह है कि गांव में कोई कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाए तो ना पुलिस की गाड़ी आ सकती है ना स्वास्थ सेवाओं के लिए एंबुलेंस आ सकती है पांडे ने कहा लगातार विभागीय अधिकारियों द्वारा इस बड़ी जन समस्या को एक दूसरे विभाग के माथे पर ठीकरा फोड़ा जाता है कभी एनटीपीसी की बात की जाएगी, कभी किसी अन्य विभाग की बात की जाएगी आज धरने में करौली के प्रधान दादा देवराज यादव ,बरारा बुजुर्ग के प्रधान शिवराम यादव ,प्रधान दिनगंज प्रधान भरसना ,अंशु प्रधान रचना राहुल पूर्व प्रधान विष्णुदास पुतानी, पूर्व प्रधान राधा बालमपुर विनय मिश्रा ,नीरज यादव अनुराग यादव जिला पंचायत के सदस्य राजेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग धरने पर विधायक ऊंचाहार पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडे के साथ बैठ गए ,भारी पुलिस बल मौके पर लगाया गया ।