Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विद्युत मंत्रालय,भारत सरकार के ऊर्जा संरक्षण राष्ट्रीय अभियान 2021 के अंतर्गत बच्चों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश में इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एनटीपीसी लिमिटेड को नोडल एजेंसी के रूप में कार्य सौंपा गया है।प्रतियोगिता में एनटीपीसी आवासीय परिसर के सरस्वती विद्या मंदिर,डीएवी पब्लिक स्कूल व चिन्मया विद्यालय के साथ-साथ रोहनिया हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता का विषय आजादी का अमृत महोत्सव:ऊर्जा कुशल भारत व आजादी का अमृत महोत्सव: स्वच्छ पृथ्वी रखा गया।कोविड प्रोटोकोल का अनुसरण करते हुए छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही प्रतियोगिता स्थलों पर सोशल डिस्टेंस के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना के मानव संसाधन विभाग की ओर से किया गया।उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार, तृतीय पुरस्कार 20 हजार व 7500 के 10 सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगे।एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।साथ ही उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के महत्व को भी जाना और समझा। एनटीपीसी लिमिटेड केवल विद्युत उत्पादन ही नहीं करती है बल्कि ऊर्जा संरक्षण की संस्कृति को भी बढ़ावा देती है।