Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » ट्रैक्टर ट्राली पलटी,2 अन्य घायल

ट्रैक्टर ट्राली पलटी,2 अन्य घायल

हाथरस। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग जहां गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं आज सिटी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से हड़कंप मच गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।जानकारी के मुताबिक सिटी रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई और ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से भारी अफरातफरी मच गई। लेकिन गनीमत रही कि हादसे के दौरान किसी के चपेट में नहीं आने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जबकि 47 वर्षीय महेश चंद पुत्र रामकिशन की बाइक टकरा जाने से वह घायल हो गया तथा जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव नगला बख्शी निवासी करीब 25 वर्षीय बालकिशन पुत्र महेंद्र सिंह दुर्घटना में घायल हो गया और इन सभी घायलों को उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया।