Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कल,सतीश मिश्रा भरेंगे जोश

बसपा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कल,सतीश मिश्रा भरेंगे जोश

हाथरस। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद कल 9 दिसंबर को हाथरस आ रहे हैं और वह आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं में विजयश्री प्राप्त करने के लिए जोश व उत्साह भरेंगे तथा उनके आगमन की तैयारियों को लेकर पूरी बसपा जोर शोर से लगी हुई है और पूरे जनपद से बसपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ेगी तथा इस मौके पर विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे से विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आरएस गार्डन निकट संस्कार सिटी आगरा बाईपास रोड पर आयोजित होगा। जिसमें बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा सतीश चंद्र मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद सतीश चंद्र मिश्रा कल विशाल सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों में भारी जोश व उत्साह का संचार पैदा करेंगे तथा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा के 9 दिसंबर को हाथरस आगमन की तैयारियों को लेकर जनपद की बसपा की पूरी जिला टीम एवं अन्य बसपा के आला पदाधिकारी भारी तैयारियों में जुट गए हैं और कल पूरे जनपद से भारी संख्या में बसपा के कार्यकर्ताओं की भीड़ सम्मेलन में उमड़ेगी तथा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बसपा के अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक सिंह एडवोकेट, सेक्टर संयोजक आगरा अलीगढ़ मंडल पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल, मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल के सी निराला एडवोकेट, मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल सुरेशचंद गौतम, बसपा जिला अध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा, दिनेश देशमुख एडवोकेट, बसपा के सादाबाद प्रत्याशी डॉ. अविन शर्मा, विजयगढ़ के चेयरमैन संजीव कुमार काका, विनोद प्रेमी, सरदार सुरजीत सिंह, सोबी कुरैशी, राजकुमार राजू बाल्मीकि, प्रदीप सविता एडवोकेट, कृष्ण गोपाल शर्मा एडवोकेट, जलालुद्दीन, राज कपूर, सुभाष चंद्र कुशवाहा आदि तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया गया तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वहीं बसपा पदाधिकारियों द्वारा जनपद की समस्त जनता, बसपा समर्थकों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से विशेष अनुरोध किया है कि उक्त आयोजित कार्यक्रम में समय पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान प्रदान करें।